366 total views
विधायक ने पत्रकारों के साथ कि अभद्रता मामला ने पकड़ा तूल,पुतला दहन कर कार्रवाई की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज
रुड़की। रुड़की में नहर किनारे सिंचाई विभाग स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता में 16 अक्टूबर को खानपुर विधायक प्रणव सिंह ने पत्रकारों के साथ कि अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं। प्रेसवार्ता में मौजूद पत्रकारों के सवाल पर विधायक भड़क गए थे और पत्रकारों की शैक्षिक योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए और पत्रकारों को तुच्छ मानसिकता तक कह डाला था। वहीं विधायक द्वारा पत्रकारों के साथ कि गई अभद्रता को लेकर रुड़की सहित पूरे प्रदेश के पत्रकार संगठनों में विधायक के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। आज रजिस्टर्ड प्रेस क्लब रुड़की के तत्वावधान में विधायक प्रणव सिंह का पुतला दहन किया गया जिसमें पत्रकारों ने कहा जब तक विधायक माफी नही मांग लेते उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और विधायक के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार किया जाता हैं। पत्रकारों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ज्ञापन भेजकर पत्रकारों के साथ विधायक द्वारा की गई अभद्रता को संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की हैं।इस मौके पर उपाध्यक्ष अली खान,सचिव बबलू सैनी,कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना,निदेशक रियाज कुरैशी, योगराज पाल, देशराज,पप्पी कुमार के साथ ही विजेंद्र सिंह,अनिल पुंडीर,तपन सुशील,संदीप तोमर,दीपक अरोड़ा,गौरव वत्स,पुनीत रोहिला,तोषी,अरुण कुमार,विनीत त्यागी,मनोज जुयाल,राव सरवर,रियाज़ पुंडीर,मनीष ग्रोहर,हेमंत,समद साबरी,राजकुमार,जोनी सैनी, अरुण सोनकर, मिक्की जैदी आदि मौजूद रहे।