400 total views
जीरो जॉन से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारो को चेतावनी दी अगर किसीने भी दुकान के बाहर सामान लगया तो होगी कार्रवाई।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर कलियर पुलिस वह मेला अधिकारी देवराज शर्मा ने कलियर जीरो जॉन बाजार से अतिक्रमण हटवाया और कुछ लोगो का सामान भी जपत किया। दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स के मौके पर देश विदेश से लाखो की तादाद में जायरीन आते हैं तो जाहिर सी बात है कलियर के बाजारों में भी भीड़ बढ़ती है इसी को मध्य नजर रखते हुए कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी वह मेला इंचार्ज देवराज शर्मा ने कलियर जीरो जॉन वीआईपी रोड नवाब बाजार से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि जिन्होंने दुकाने बाहर सामान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है उसे वह खुद ही हटा लें अन्यथा अबकी बार सभी सामान जप्त कर लिया जाएगा और चालान भी काटे जाएंगे खासकर कलियर जीरो जॉन के दुकानदारों से दुकान के अंदर ही सामान रखने को कहा। और कोई भी सामान दुकान से बाहर नहीं निकाल कर रख्खेगा जिससे जायरीनों को आने-जाने में दिक्कत होती है ऐसा कोई भी कार्य नहीं करने दिया जाएगा जिससे जीरो जोन में भीड़ हो या फिर जरीना को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़े।