608 total views
बोरवेल से दुर्गंध आने के बाद खुला 23 मार्च से लापता युवक का राज
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज
रुड़की सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के बेलडा गांव के 23 मार्च से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लापता युवक की बाईक कल कलियर थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद हुई थी जिसके बाद कलियर व रूड़की पुलिस ने युवक की तलाश की तो पास के बोरवेल से दुर्गंध आने के बाद बोरवेल में ग्रामीणो की मदद से रेस्क्यू किया गया।
15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया। सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है मृतक युवक की पहचान बेलड़ा गाँव निवासी सोनू के रूप में हुई है।वही परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। युवक 23 मार्च से लापता था पुलिस और परिजन तभी से युवक की तलाश में जुटे थे वही शुक्रवार सुबह युवक की बाइक कलियर के समीप रहमतपुर स्थित जंगल से बरामद हुई थी पुलिस और परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की तो एक सरकारी ट्यूबवैल के बोरवेल से कुछ दुर्गंध महसूस हुई पुलिस द्वारा एक कांटा डालकर देखा गया तो करीब 70 फुट अंदर से एक शर्ट का टुकड़ा कांटे में फंसकर बाहर आया था। वहीं शव होने की आशंका के बाद पुलिस बल मौके पर जुट गया था।
और पुराने पड़े इस नलकूप के 12 इंच के पाईप से शव निकालने के प्रयास तेज किये गए मौके पर जेसीबी, बोरवेल मशीन, गैस कटर आदि समान के साथ 20 लोगों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुबह 70 फीट गहरे पाइप को बाहर निकाला गया और उसे हेंड कटर से काटने के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों ने बाजू हेडी निवासी दो व्यक्तियों पर हत्या की आशंका जताते है। सिविल लाईन कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर्रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।