453 total views
लखीमपुर में हुई घटना से किसानों में आक्रोश,धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कर की गिरफ्तारी की मांग
ब्युरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों के साथ घटना के बाद किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते रुड़की और आसपास के किसान संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन किया।
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे की गाड़ी से रौंदने के बाद 5 किसानों की मौत हो गई थी जिसके बाद किसानों में भारी आक्रोश देखने को नजर आ रहा है। वही मंगलौर में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने NH 58 पर ने जाम लगाकर चक्का जाम किया और यूपी सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की वही उत्तराखंड किसान मौर्चा के किसानों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन कर आरोपी युवक की जल्द जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही मृतक किसानों के परिजनों को एक एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। नही तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।