497 total views
विकास कि धारा में फसने से जायरीन की मौत,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों कि लापरवाही के कारण गई कल्लू की जान।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर मैं राही गेस्ट हाउस के सामने पुलिया क्षतिग्रस्त होने की शिकायत कुछ दिन पहले विधायक फुरकान के पीए को लिखित लेटर देकर की गई थी।इस के पुलया बारे में हमने प्रमुखता के साथ: 24 पब्लिक न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से लेकर दरगाह प्रबंधन तंत्र व संबंधित अधिकारीयो को अवगत कराया था। (https://24publicnews.com/archives/1256)
की इस क्षतिग्रस्त पुलिया में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसे सही कराने की मांग क्षेत्र के लोगों ने कई बार अपने जनप्रतिनिधि से कर चुके है लेकिन क्षेत्र के दो-दो जनप्रतिनिधि होने के बावजूद भी पिरान कलियर में क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक नहीं कराया गया।और अगर यह पुलया समय रहते ठीक कराई होती तो यह हादसा ना होता। जिसका शिकार गांव सिमरी धोराला लखीमपुर खीरी निवासी कल्लू पुत्र बदलू जुमेरात को बन गया।जुमेरात की शाम को तेज बारिश होने के कारण पुलिया के ऊपर तक पानी बह रहा था जो जायरीन को यह पता नहीं था कि यह पुलिया क्षतिग्रस्त है जैसेही वहां से गुजर रहा था तो जायरीन का पैर फिसलने से गिरकर उसी सस्ती ग्रस्त पुलिया में फस गया जिससे उसकी मौत हो गई।अब सवाल यह है कि इस जायरीन की मौत का जिम्मेदार कौन होगा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि या क्षतिग्रस्त पुलिया लेकिन इस सब की तो कोई जिम्मेवारी ले या ना ले। लेकिन कलियर में आकर एक जायरीन की इस क्षतिग्रस्त पुलिया में फसने से जान तो चली ही गई। जोकि क्षेत्र में विकास की पुलिया में फस कर एक जायरीन तो अपनी जान गवा बैठा और कितने ही लोगों ने इस पुलिया में एक्सीडेंट होकर भी गम्भीर घायल हो चुके हैं लेकिन इस विकास की धारा को कोई भी सही नहीं करा पाया यह क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।