452 total views
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई योजनाओं शिलान्यास वह फीता काटकर उद्धघाटन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रथम बार रुड़की पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।धामी ने सिविल अस्पताल में बने आईसीयू वार्ड,ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्धघाटन किया वह रुड़की में करोडो रुपये की योजनाओं का शिलान्यास कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदीप बत्रा के आहवान पर घोषणा की नेहरू स्टेडियम को मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा।राजकीय इंटर कालेज में ब्लॉक स्तर बैडमिंटन खेल लिए बया जायेगा। रुड़की नजूल भूमि को नजूल मुक्त करने के सम्बंध में जाँच कराई जायगी। धामी ने कहा कि हम जिस काम का उदघाटन का करते उसका शिल्यानस भी करते है मोदी के नेतवर्त में कोरोना से लड़ाई भी लड़ी है और अपने काम को भी अंजाम दे रहे है।और हमने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनता के जोभी काम है वह अगर अपनी समस्या लेर आते है तो उसका संधिकर्ण किया जायेगा दूसरा उसका समाधान ढुंडना होगा कोई भी पेंडिंग ना रहे किसी भी जनता का काम नही रुकेगा इसलिए में रोज एक हजार से दो हजार फाइलों पर साइन करता हु इसलिए अगर कुछ पेंडिंग मिलता है तो उसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी।और में सरकारी कार्यालय का निरक्षण भी समय समय पर करराहा हु जिसमे 24 हाजर रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का काम सुरु होगया है और हम लोग जो भी वादे करेगे उसे पूरा करेंगे हमारी जनता रोजगार मांगने का काम न करे खुद रोजगार दे इसलिए हमने शवरोजगर योजना चलाई है।और अफगानिस्तान में हमारे उत्तराखंड लोग फसेते उनको स्कुसल वापस लाया गया। उत्तराखंड चारधाम यात्रा की व्यवस्था सभी जगह से चलती है और जल्दही चारधाम यात्रा सुरु की जायेगी कोरोना में जो बच्चे अनाथ हो गए उनहे तीन हजार रुपये दिये जायगे ये योजना हम चला रहे है।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौसिक, स्वस्थ मंत्री धनसिंह रावत, केबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक प्रदीप बत्रा,विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक कुँवर प्रणव सिंह चेम्पियन,रुड़की मेयर गोवराव गोयल,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।