
774 total views
दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में दरगाह प्रबंधनतंत्र फैल ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले दरगाह के पैसो को कर रहे बंदरबाट,लाइट ठेकेदार ने मेला अवधि से पहले ही लाइटे उतारनी शुरू की।
ब्युरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का 755 वां सालाना उर्स मेले में भ्रष्टाचार की रेल सफाई व्यवस्था से लेकर लाईट ठेकेदार हुए फेल।दरगाह के लाखो रुपये को ठेकेदार और दरगाह प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से डकार लेने की चर्चा क्षेत्र में चल रही है। उर्स मेले में सफाई व्यवस्था के नाम पर ठेकेदार सफाई कर्मचारियों के साथ पूरे मेले में गायब रहा और मेला क्षेत्र में साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति करता रहा दरगाह प्रशासन मुख दर्शन बना रहा। वही लाइट ठेकेदार भी दरगाह के लाखों रुपयो को चूना लगा रहा है। ठेके की मेला अवधी 6-9-23 तक है लाइट ठेकेदार ने 3-9-23 को ही अपना लाइट का सामना समेटना शुरू कर दिया है। इस उर्स मेले में अपनी जेब किस तरह भारी जाए ठेकेदार से लेकर दरगाह अधिकारी अपनी अपनी चाल चलने में लगे हुए है। और दरगाह को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। अब दरगाह प्रबंधनतंत्र इस और कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा यह तो वही जाने इसमें आखिर ऐसी क्या मजबूरी है या किसी से कोई सांट गांठ है यह तो वही जाने। लेकिन हर कोई दरगाह के पैसों की बंदर बाट करने की जुगत में लगा हुआ है।आखिरकार दरगाह प्रबंधन तंत्र का इतना बड़ा अमला होने के बावजूद भी इन ठेकेदारों पर कोई ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है।ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सभी कार्य कर रहे हैं वह सफाई का कार्य हो या लाइट का या चादर लगाने का उर्स में दिए हुए सभी ठेकेदार दरगाह को चूना लगाने में लग रहे हैं।