381 total views
दरगाह में रख्खे दानपात्र पैसो से भरने के बाद भी दरगाह प्रबंधन तंत्र सोया कुम्भकर्ण की नींद,फर्जी खादीमो की बले बले।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक मैं रखे दानपात्र जायरिनो के दुवार दान दिये गए पैसों से भरने के बावजूद भी दरगाह प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जिससे फर्जी खादीमो की बल्ले बल्ले हो रही है क्योंकि फर्जी खादीमो को दरगाह के दानपात्र से पैसे निकालने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही है। शायद दरगाह प्रशासन दरगाह के दानपात्र से फर्जी खादीमो को पैसे चोरी करने का मौका चोरों को पूरा पूरा दे रहा है। दरगाह परिसर में रखे दानपात्र भरने के बाद भी दरगाह प्रशासन नहीं ले रहा है सुध फर्जी खादिम दानपत्रों से दान के पैसों पर कररहे हाथ साफ। आपको बता दें की दरगाह के दान पात्रों से पैसे चोरी करते फर्जी खादिमो की वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुकी है लेकिन इन सबके बावजूद भी दरगाह प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। और दरगाह के दान पात्रों से फर्जी खादिम को पैसे चोरी करते हुए कई बार देखे गए है जिसका जायरिनो ने बाकायदा वीडियो भी बनाया लेकिन दरगाह प्रशासन ना जाने क्यों इन फर्जी खादिमो को दरगाह में प्रवेश पर प्रतिबंध नही लगता।और ना इनके खिलाफ कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई भी नहीं करते। इससे तो ऐसा प्रतीत होता है की दरगाह प्रशासन ही इन फर्जी खादिमो से दरगाह में रख्खे दानपात्रों से दान के पैसो की चोरी करने का मौका खुद ही दे रहा है।