445 total views
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण व गोद भराई कार्यक्रम,बेटियों को लक्ष्मी के रुप मे जाता हैं पूजा
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। भगवानपुर में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण व गोद भराई कार्यक्रम को सबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि बेटियां किसी से कम नही हैं, हम जिस देश के बाशिंदे है उस देश मे बेटियों को लक्ष्मी के रुप मे पूजा जाता है। पंचायत सदस्य मौ. तहसीन ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में ग्राम में कार्यरत आंगनबाड़ी, सहायिकाओं, आशाओं का अहम रोल है, सभी को ज़िम्मेदारी से कार्ये करने की ज़रूरत है।
आज यहां ग्राम किशनपुर जमालपुर में राज्य सरकार द्वारा नवजात बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए चलाई गई महालक्ष्मी किट योजना के तहत बाल विकास परियोजना रुड़की प्रथम के तत्वावधान में करौंदी, पुहाना व किशनपुर की महिलाओं के लिए महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक ममता राकेश व गांव के पंचायत सदस्य मौ. तहसीन ने बतौर मुख्यातिथि प्रतिभग किया। कार्क्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि जन्म लेंगी बेटियां तो ही पढ़ेंगी बेटियां, पढ़ेंगी बेटियां तो ही आगे बढ़ेंगी बेटियां, उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए मौहम्मद तहसीन ने कहा कि शिक्षा के अभाव में आज भी कुछ महिलाएं खुद को असहज महसूस करती है, उन्होंने कहा कि वे अपने गांव किशनपुर में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते हैं, उन्होंने गांव से जुड़ी आंगनबाड़ी, सहायिकाओं, आशाओं से गांव तरक्की के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ सरकारी कार्यों को ही कार्ये न समझें बल्कि आपने घर की तरक्की की तरह गांव की भलाई के लिए भी प्रयास करें, कहा कि सभी के प्रयास से गांव शिक्षित होगा शिक्षा होगी तो गांव तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी कभी भी किसी दस्तावेज बनवाने अथवा सरकारी कार्ये कराने में कोई बाधा आये तो उसे उनके पास भेज दें उसका कार्ये कराने में मद की जाएगी।इस अवसर पर करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं को किट वितरित की गई। इस मौके पर सुपरवाइजर सुषमा रावत, अनिता देवी, ऋचा गर्ग, उर्मिला सहगल, संजेश आदि मौजूद रहीं।