540 total views
बिजलीघर से पिछले कई घंटो से लाइट खराब होने से क्षेत्र की जनता परेशान, हल्की हवा बारिश होते ही विधुत विभाग की पोल खुल जाती है
ब्यूरो रिपोर्ट 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। बरहमपुर बिजली घर से पिछले 14-15 घंटो से बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशान।आपको बतादे की थोड़ी सी हवा बारिस आते ही क्षेत्र की लाइट खराब होजाती है सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर बिजली लाइनों को प्लास्टिक वायर एंड कुछ जगह पर लाइन को भूमिगत किया जाने के बावजूद भी क्षेत्र में लाइट की सप्लाई हल्की सी बारिश हवा आने पर ही बाधित हो जाती है और विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना होता है कि लाइन खराब हो गई है जिसे ठीक किया जा रहा है। लेकिन सवाल यह है अगर सरकार विद्युत लाइनों को लेकर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है फिर भी हल्की सी हवा बारिश वह गर्मी बढ़ने में ही लाइन खराब होती है तो विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजिमी है। गर्मी और हल्की हवा बारिश में ही अगर लाइने रोज-रोज इस तरह खराब होती रहेगी तो सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च करने का क्या फायदा। आपको बता दें कि हवा और बारिश शहरी क्षेत्र में भी आती है लेकिन शहरी क्षेत्र में साल 6 महीने में कभी-कभार ही लाइन खराब होती है जोकि लगता है कि हां साल 6 महीने में कहीं ना कहीं कोई लाइन में खराबी आ सकती है।लेकिन शहरी क्षेत्र की लाइट सुचारू रूप से चलती रहती है और यह नहीं कि ग्रामीण क्षेत्र में लाइट की यूनिट का पैसा कम हो शहरी क्षेत्र की यूनिट का पैसा ज्यादा होता है दोनो क्षेत्रो की बिजली यूनिट का दम एक ही होता है। ग्रामीण क्षेत्र भी बिल देता है और शहरी क्षेत्र भी बिल देता है लेकिन विद्युत विभाग ग्रामीण क्षेत्र की लाइट को लेकर लापरवाही बर्तता है और शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में किसी भी टाइम लाइट खराब हो जाए तो उसे ठीक करने में उसी समय लगजाता है क्योंकि शहरी क्षेत्र में सभी विभाग के लोग रहते हैं और उन्हें दिक्कत ना हो इसलिए लाइट खराब होते ही तुरंत ठीक हो जाती है। और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की विद्युत विभाग को कोई परवाह नहीं होती ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में रहे या रोशनी में उससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है विद्युत विभाग को तो सिर्फ बिल वसूली करने के लिए तो ग्रामीण क्षेत्र के चक्कर लगाते हैं। लेकिन विद्युत सप्लाई खराब होने पर कोई नहीं देखता ग्रामीण क्षेत्र का वह हाल है कि अगर किसी पक्षी ने लाइन पर सूसू भी कर दिया तो ग्रामीण क्षेत्र की लाइन खराब हो जाती है आखिर सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च करने का क्या फायदा अगर हल्की सी हवा बारिश में ही लाइट की लाइन खराब हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।