566 total views
बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो को 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
(साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़)
कलियर।बुधवार को कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को धरदबोचा।वही कलियर क्षेत्र में बाहर से लाकर स्मेक चरस गांजे की सप्लाई कर रहे है जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है।और नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी चकारी जेसे अपराध करने से भी नही डरते।वही
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त अभियान में अवैध मादक पदार्थों शराब,स्मैक,चरस,गांजा आदि तस्करी रोकथाम करने के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 14 फरवरी 2024 को दौराने चेकिंग पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को लगभग 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ पर बताया कि यह माल मुक़र्बपुर में रहने वाले जाकिर द्वारा मंगाया गया गया था। जिसे मैं छोटी-छोटी मात्रा में बेचने वाला था जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0 अ0 संख्या 45 /24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर मु0अ0स0 45/23 धारा 29 NDPS ACT में वांछित अभियुक्त जाकिर उपरोक्त की तलाश की गई जिसके फलस्वरूप वांछित जाकिर उपरोक्त को उसके घर के पास से रईस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया क्षेत्रधिकारी रूड़की द्वारा मौके पर आकर अपने समक्ष तलाशी ली गयी तो जिसकी निशादेहीं पर लगभग 5 किलो गांजा बरामद कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 46/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त जाकिर द्वारा बताया गया कि यह सारा माल मेरा है और मैं इसे बाहर से मंगा कर यहां पर छोटी-छोटी मात्रा में सप्लाई करता हूं।अभियुक्त जाकिर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर मेरठ गाजियाबाद के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।वही अभियुक्त के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री कर बिक्री से कमाई गई संपत्ति की वाणिज्यिक इन्वेस्टिगेशन की जाएगी जो भी अवैध मादक पदार्थ की बिक्री से खरीदी गई संपत्ति होगी उसे पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी एवं अभियुक्त की आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसकी हिस्ट्री शीट भी खोली जायेगी,बरामदगी लगभग 7 किलो गांजा,नाम पता अभियुक्त गण जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कॉलोनी मुक़र्बपुर,इरशाद पुत्र इसाक निवासी उपरोक्त। पुलिस टीम थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी,वरिष्ठ उप निरी0आमिर खान,उप0निरी0हेमदत भारद्वाज,हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान,हेड कांस्टेबल अलियास अली,हेड कांस्टेबल जमशेद अली,हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी,हे0का0 जयप्रकाश शामिल रहे।