
961 total views
आप की तीसरी गारंटी के चलते कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों एवं गुर्जरों को मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट वितरित किये।
रिपोर्टर प्रियांशु सक्सेना: 24पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार शाम शिव कॉलोनी और बुधवार सुबह गुर्जर समुदाय के लोग तक दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की तीसरी गारंटी के तहत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट वितरित किए गए और पिछली दोनों गारंटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।इस मौके पर गांव में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी को तैयारी जोरो सोरो से चल रही है।इस को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में लोगों को फ्री यात्रा कराई जा रही है उसी प्रकार उत्तराखंड में सरकार बनने पर जनता को भी फ्री यात्रा कराई जाएगी। यात्रियों के रहने खाने और तमाम तरह के सभी खर्च केजरीवाल सरकार द्वारा किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि गुर्जर बस्ती पहुंचे लंबे समय से गुर्जर समुदाय के लोग उत्तराखंड के जंगलों में निवास कर रहे हैं बिना बिजली पानी व स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लंबे समय से अपना जीवन यापन करने वाले गुर्जर समुदाय के लोग आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।इस मौके पर इन सभी को तीर्थ यात्रा योजना की टिकट वितरित किए गए इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर इनको मालिकाना हक दिए जाने का वादा भी किया गया साथ ही इन लोगों के लिए बिजली पानी और स्कूल जैसी मूलभूत बताने के लिए भी संकल्प लिया।इस मौके पर महिला मोर्चा की वार्ड नंबर 6 की अध्यक्ष सरिता देवी, असमी थापा, तरुण कुमार, सोनू कुमार, सरदार भगत सिंह, सरदार प्यारा सिंह, सरदार जसवीर सिंह, विजय पाठक सरदार बलदेव सिंह, मुंशी राम, प्रमोद कुमार, शशि पाल, बल्लू राम, प्रेम लाल, मीरा आदि मौजूद थे।