407 total views
बैठक में उठा संपादक अरुण यादव और पत्रकार राजकुमार सिंह व पंकज दास संजय मिश्रा समेत कई पत्रकारो के उत्पीड़न का मुद्दा।
रिपोर्टर अजीत कुमार सेठ। 24 पब्लिक न्यूज़
जौनपुर | जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में संपादक अरुण यादव, पत्रकार राजकुमार सिंह पंकज दास व संजय मिश्रा के मामले को पत्रकारों ने प्रमुखता से उठाया। बैठक में तेजस टुडे के क्षेत्रीय संवाददाता संजय मिश्रा के व आदित्य टाइम्स के रिपोर्टर पंकज दास पुलिस उत्पीड़न की बात प्रकाश में लायी गई जिसमें डीएम एसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।यशवंत कुमार गुप्त के संदर्भ में कहा गया कि अपर जिलाधिकारी भूराजस्व द्वारा जाच कराई गई है। साथ ही प्रीत टाइम्स के संपादक अरुण यादव पर कोतवाली पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट लगाए जाने की चर्चा हुई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संज्ञान में है।पत्रकार राज कुमार सिंह व उनके पुत्र के ऊपर प्राण घातक हमले व पुलिस द्वारा कृत कार्रवाई पर चर्चां के दौरान जब अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह धमकी दे रहे है इस पर डी एम और एसपी ने कहा कि उनकें खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा पत्रकारिता के मूल सिद्धांत को ध्यान में रखकर आम जनमानस के हित में लेखन कार्य किया जाय, जिससे जनपद में रचनात्मक और सकारात्मक माहौल बने। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, अत शासन से समन्वय बनाकर, जनता के कल्याण के लिए मिलकर कार्य किया जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को पत्रकारों की सूची बनाकर थानों कोतवाली में उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। सदस्य अरुण सिंह द्वारा समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा कि पत्रकारों के लिए लाइब्रेरी बनाया जाए। पत्रकारों के आवास भूखण्ड की मांग के लिए जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया जिस पर उन्होंने कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया । पत्रकारों के सुरक्षा के लिए शस्त्र के लाइसेंस की मांग किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा की अभी शस्त्र लाइसेंस बन्द है,शुरू होने पर अवगत कराया जाएगा।जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय को निर्देशित किया जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक नियमित रूप से की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी , समिति के सदस्य जय आनन्द,संजय अस्थाना, रामदयाल दृवेदी, वीरेंद्र कुमार मिश्र, मनीष मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।