524 total views
नगर पालिका ने बाजार को किया सैनिटाइज,घरों में रह कर बचे इस गंभीर बीमारी से
रिपोर्टर: प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
डोईवाला। कोरोना वायरस संक्रमण की चैन तोड़ने की कोशिश में शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए लगातार अपील की जा रही है।आज डोईवाला में नगर पालिका प्रशासन ने नगर के बाजार को कराया सैनिटाइज़।ईओ ने कहा हवा में फ़ैल रहे वायरस को खत्म करेंगे, इसलिए लोग घरों में रहे।मिल रोड, रेल रोड, ऋषिकेश रोड के साथ देहरादून रोड के बाजार में हुआ दवाई का छिड़काव।व्यापारियों ने कहा कि जागरूक नगर पालिका प्रशासन का प्रयास ही कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकेगा लेकिन इसके लिए आम लोग भी सहयोग करें और जितना हो सके खुद को घरों में ही रखे।नगर पालिका के सभासद गौरव मल्होत्रा, मनीष धीमान, बलविंदर सिंह, संजय खत्री, मनीष नेगी ने कहा की सरकार के प्रयास के साथ आम आदमी को भी बीमारी से बचने के लिए बेहद सावधानी बरतनी होगी तभी इस महामारी से बचा जा सकता है।नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया की हवा में फ़ैल रहे वायरस को भी खत्म करने के लिए कराया गया हवा में दवाई का छिड़काव।लोगों से एक बार फिर की ईओ ने अपील। कहा घरों में रह कर बचे इस गंभीर बीमारी से।नगर पालिका के तमाम पर्यावरण प्रेमी रविवार के दिन सुबह से ही नगर के हर वार्ड को सैनिटाइज करने के साथ ही बाजारों को भी सैनिटाइज कर रहे है।डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान और कोतवाली सूर्य भूषण नेगी ने भी आम जनता से अपील की है कि आप लोग कोविड़ 19 नियमों का पालन करें अगर किसी व्यक्ति या परिवार को कोई भी समस्या हैं या फिर किसी चीज की जरूरत है तो हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर मदद ले सकते है।