702 total views
दीवार गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे 6 मजदूरों की मर्तियु,जबकि चार लोग गम्भीर घायल,डीएम धीराज सिंह ने दिए मेज्ट्रियल जांच के आदेश,मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक परिवार को दो-दो लाख रुपए।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
मंगलौर।मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे सानवी ब्रिक फील्ड ईट भट्टे की दीवार भरभराकर गिर गई जिसमें काम कररहे कई लोग दब गए।ग्राम लहबोली थाना मंगलौर स्थित सानवी ईंट भट्टे में उस समय बड़ा हादसा हुआ जब भट्टे पर काम करने के लिए सुबह मजदूर पहुंचे और काम करने लगे कि अचानक भट्टे की दीवार गिर गई और उसमें आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए।स्थानीय लोगों की मदद से मलवे में दबे लोगों को निकलवाया गया जिसमे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत होगई।जबकी चार मजदूर को गम्भीर हालत में मलबे से निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।वही जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है।ओर मौके पर एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसएसपी बर्मेन्द्र डोबाल,डीएम सहित कई अला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।वहीं मृतकों की पहचान मुकुल निवासी उदलहेड़ी थाना मंगलौर, साबिर निवासी मिमनाला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, अंकित निवासी उदलहेड़ी, बाबूराम निवासी लहबोली थाना मंगलौर एवं जग्गी निवासी ग्राम पिनना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों की पहचान आशु, समीर के रूप में हुई है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे।एसएसपी हरिद्वार बर्मेन्द्र डोबाल ने बताया कि भट्टे की दीवार गिरने से दस लोग इंजर्ड हुए थे जबकी 6 लोगो की मर्तियु होगई है चार लोग घायल है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वही जाँच करें आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक परिवार को मिलेंगे दो-दो लाख रुपए।वही मृतको को ईट भट्टा स्वामी ने भी 3 लाख 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिवा।वही ईंट भट्ठे की दीवार गिरने के मामले में डीएम धीराज सिंह ने दिए मेज्ट्रियल जांच के आदेश।