381 total views
प्रधान के साथ मार पीट के खिलाफ प्रधान संघ ने ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग।
रिपोर्टर अजीत कुमार सेठ। 24 पब्लिक न्यूज़
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के ग्राम प्रधान रामलाल मौर्य को विद्यालय में कायाकल्प के द्वारा विद्यालय में टाइल्स लगवा रहे थे कि उसी समय गांव के दबंग किस्म के लोग मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान को मारने पीटने लगे तथा भद्दी-भद्दी गाली देने लगे इस प्रकार की घटना से आक्रोशित प्रधान संघ के लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन ग्राम प्रधान रामलाल मौर्य ने बताया कि गांव के ही प्रधान पद के प्रत्याशी रहे दबंग किस्म के आशुतोष सिंह विद्यालय में पहुंचकर मारने पीटने लगे ग्राम प्रधान ने बताया कि वह आठ तारीख को स्कूल पर मजदूरों को लेकर काम करा रहे थे कि आशुतोष सिंह अपने दो साथियों के लेकर और हमें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कार्य रुकवा दिया।इसकी शिकायत जब रामलाल ने जलालपुर थाने पर की तो उन्होंने कहा कि आप जाइए काम कराइए हम उनको डांट देंगे।एक दिन बाद जब ग्राम प्रधान रामलाल मौर्य ने दुबारा कम चालू कराया तो आशुतोष सिंह फिर साथियों के साथ आए और काम रूकवा दिया।रामलाल प्रधान ये भी आरोप लगाया कि इन लोगो ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी।यह बात जब प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह(गोपाल) को पता चली तो उन्होंने सभी प्रधानों के साथ ब्लाक पर प्रदर्शन किया और कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रधान संघ थाने का घेराव करेंगी और साथ ही घटना की शिकायत जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से की जाएगी। इस दौरान ज्ञानदास मौर्या,किरन सोनकर,मन्जू सिंह,गीता देवी,सुशील,संदीप,राम लौटन सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे|