437 total views
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने एक मीटिंग कर किसानों को संगठन से जुड़कर मोर्चे को मजबूत करने का आहवान किया।
ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा संगठन ने ग्राम भारापुर में मुर्सलीन की बैठक पर एक मीटिंग कर गांव गांव पंचायत की सुरूवात की गई जिसमे सभी किसानों जोड़ा जायेगा और संगठन को मजबूत किया जायेगा वह किसानों कि जो रोज मर्रा की समस्या के समाधान कराने के लिये किसानों को मोर्चे के साथ जुड़ने का आहवान किया गया।और संगठन की मजबूती के लिए किसानों से मोर्चा की मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने के लिए जोर दिया गया उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा है कि कई महीनों से हमारे किसान भाई दिल्ली में किसानों की मांगों को लेकर और सरकार द्वारा थोपे गए तीन काले कानूनों को वापस कराने को लेकर धरने पर बैठे हैं। जोकी हिटलर शाही मोदी सरकार इन किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं ले रही है लेकिन किसान संगठन जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक अपना घर बाहर सब कुछ छोड़ कर धरने पर बैठे रहेंगे। गुलशन रोड ने कहा कि इकबालपुर मील जो किसानों का गन्ने का पैमेंट चार सालों से दबाय बैठा है उस्से किसानों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़रहा है।और गन्ना मंत्री इसी क्षेत्र का जब मंत्री बनकर आता है तो लोग उसका स्वागत करते है जैसे उसने किसानों पैमेंट करदिया हो।और क्षेत्र में बिजली विभाग जब चाहे तब अपनी मर्जी से आकर छापेमारी करता है वह किसानों के कनेक्शन काटकर उन्हें परेशान करता है अगर संगठन मजबूत होगा तो यह बिजली विभाग वाले किसी भी गांव में घुसने की हिम्मत नहीं करेंगे।
गुलशन रोड़ ने कहा कि बढेडी राजपूतान में हाईवे पर अंडर पास ना होने की वजह से दर्जनभर गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्र के किसानों Bका गन्ना भी इसी रास्ते से मिलो में जाता है जोकि अंडर पास ना होने की वजह से किसानों को गन्ने की फसल के समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसे लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि हमने कई बार एसडीएम को इसके लिए ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन एसडीएम एनएच वालों के ऊपर छोड़ देता है और एन एच वाले डी एम के ऊपर बहाना बनाकर इस अंडरपास को लटका रहे हैं किसान मोर्चा ने तय किया है कि हम कुछ दिन में कोई तारीख तय करके बताएंगे कि एनएच रुड़की के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक यह अंडर पास नहीं खुल जाता तब तक हम वहां बैठे अधिकारियों को ना घर जाने देंगे और ना खुद घर आएंगे एनएच के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन जब तक चालू रहेगा तब तक यह बढेडी राजपूतान में अंडर पास बनाने का लिखित आश्वासन ना मिल जाए इसी अंडरपास से लक्सर नारसन तक के लोग जुड़े हैं हाईवे की किसी भी इमरजेंसी में लक्सर और नारसन तक इसी रोड से जाया जाता है जिसे यह खादर क्षेत्र के साथ-साथ लक्सर रोड भी कहा जाता है और अगर इतने गांव को जोड़ने वाला रास्ते पर ही अंडर पास ना बने तो क्षेत्र के लोगों को कितना परेशानी का का सामना करना पड़ेगा यह तो कोई भी अंदाजा लगा सकता है।इस मौके पर रास्ट्रय अध्यक्ष गुलशन रोड,उपाध्यक्ष आकिल,प्रदेश अध्यक्ष अजीम,उपाध्यक्ष जफर,इरफान प्रधान,शेवा रोड, मुजफ्फर,रफी,शहीद,कुरबान, मुर्सलीन, शरीफ,कय्यूम,दाऊद,शकील, शाहिद,बाना, वशी,गालिब, आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे।