
1,235 total views
सीलिंग की बेस कीमती लाखो रुपयो की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर,नगर पंचायत ईओ ने निर्माण रुकवाने को लिखा पत्र।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर में सीलिंग की बेस कीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर।जानकारी के अनुसार अबदालशाह रोड शौचालय के पास एक प्लाट पर कुछ व्यक्तियों द्वारा ईटो की दीवार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ द्वारा कलियर थाने को एक पत्र लिखकर उक्त भूमि से पैमाइश होने तक निर्माण पर रोक लगाने को कहा।वही नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को भी पत्र के माध्यम से भूमि की पैमाइश करने को लिखा है। आपको बता दे की अब्दालशाह रोड पर सीलिंग की काफी जमीन पड़ी हुई है जिस पर भूमाफियाओ ने अपनी नज़रें जमाई हुई है। वही ताजा मामला अब्दालशाह रोड शौचालय के पास पड़ी भूमि पर निर्माण शुरू कराए जाने का है।जिसमें नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ ने कलियर थाने को पत्र लिखकर उक्त की भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए कहा है।वही सूत्रों ने बताया की सीलिंग की बेस कीमती भूमि पर पहले कच्चा अतिक्रमण कर कब्जा किया गया फिर उसी भूमि पर पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत किसी ने नगर पंचायत पिरान कलियर को फोन कर की है जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ ने पत्र के माध्यम से कलियर थाना व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवगत कराया है।वही सरकारी भूमि की पैमाइश कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को एक पत्र लिखा