967 total views
मामूली कहासुनी को लेकर झोंकी फायरिंग, गोली लगने से युवक की मौके पर मौत,क्षेत्र में फैली सनसनी
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
हरिद्वार। बहादराबाद थाना शांतरशाह चौकी क्षेत्र के गाँव मरगुबपुर में गोली चलने से एक युवक की मोत। जानकारी के अनुसार बुडडेहडी निवासी लड़को ने शोएब पुत्र मूर्तजा निवासी मरगुबपुर को गोलियों से भुना। सूत्रों की माने तो लक्सर रोड जोहड़ी के पास मरगुबपुर निवासी एक युवक को होक्का गैंग के कुछ लड़कों ने इकठ्ठा होकर शोएब पुत्र मुर्तजा निवासी मरगुबपुर को गोलियों से उड़ाया।आपको बतादे की थाना बहादराबाद क्षेत्र की चौकी शांतरशाह क्षेत्र में होक्का गैंग का कई बार आतंक देखने को मिला है। होक्का गैंग के लड़कों ने अपने साथयो के साथ इकठ्ठा होकर लगभग एक दर्जन लड़को के साथ मारपिटाई को अंजाम दिया है। यदी क्षेत्रय पुलिस ने समय रहते इस गैंग पर अंकुश लगाया होता तो आज यह घटना शायद नही होती।