6,619 total views
दबंगों की दंबगई तोडी दिवार परिवार वालों को जान से मारने की दी धमकी पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार
रिपोर्ट: अजीत कुमार सेठ
जौनपुर। उत्तर प्रदेश नेवढियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानीगंज बाजार मे शनिवार को दबंगो ने पुरुषोत्तम सेठ की निर्माणाधीन दिवार को गीरा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गये ।इस सन्दर्भ मे पीडित पुरुषोत्तम सेठ ने नेवढियां थाने मे प्रार्थना पत्र दिया कि गत शुक्रवार को सम्बन्धित कानूनगो व हल्का लेखपाल द्वारा उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आराजी न0 42 का नाप कराकर चिन्हित कर दिवार का निर्माण कराया था हमारे विपक्षी विकास मिश्रा ,सुरज मिश्रा, आशिश मिश्रा अपने 15- से20 लोगो के साथ आकर हमारी दिवार गीरा दिया और जान से मारने की घमकी देकर फरार हो गये ।घटना को गभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अरविंद पांडे ने उक्त तीन लोग। सहित व 20 अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा , 147,504,506,व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर दबंगो की तलाश कर रहे है ।