1,457 total views
दोस्त की प्रेमिका को प्रपोज करने को लेकर हुए विवाद में युवक को चाकू मारकर की थी हत्या,एक को किया गिरफ्तार वही मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।रविवार की देर शाम थाना कलियर क्षेत्रा में दो युवकों के बीच गर्लफ्रैंड को लेकर विवाद होगया था और चाकूबाजी होने की सूचना मिलते ही जहां घायल का इलाज चल रहा निजी अस्पताल में कलियर पुलिस पहुंची।ओर युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।ओर उसके बाद मृतक की मां की तहरीर पर थाना कलियर में मु.अ.स. 43/23 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया।वही हत्या जैसी संगीन घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा विशेष टीमें गठित करते हुए जल्द आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश जारी किए गए थे।जिसपर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम ने सोमवार को भागने की फिराक में लगे आरोपित मुराद अली को इमाम साहब रोड़ के पास से धरदबोचा ओर उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए खून लगे चाकू को भी बरामद किया गया।वही पुलिस टीम अब घटना के मुख्य आरोपी की तलाश में विभिन्न संभावित स्थलों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रचलित वेलेंनटाइन वीक के प्रपोज-डे के दौरान दोस्त की प्रेमिका को प्रेम प्रपोजल देना मृतक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का कुछ दिन पहले अपने दोस्त वह घटना के मुख्य आरोपी की महिला मित्र को प्रपोज करना दोस्ती के बीच दरार और झगड़े की वजह बना।कलियर कबूतरखाने के पास हुए इस विवाद के बढ़ने पर मुख्य आरोपी ने पकड़े गए आरोपित मुराद अली की मदद से पहले मृतक को पीटा और फिर दोनों आरोपियों ने चाकू से मृतक के पेट के पास वार कर मौके से फरार हो गया था।पुलिस टीम में थाना कलियर SO दिलबर सिंह नेगी,SSI आमिर खान,SI हेमदत्त भारद्वाज,हे0का0 रविंद्र बालियान,हे0का0 भीम दत्त,हे0का0 जमशेद अली,हे0 का0 अलियास अली,का0 बलबीर चौहान,का0 जितेंद्र शामिल रहे।