794 total views
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है सुबह 7:00 बजे से वोटरो की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
हरिद्वार।ग्राम भारापुर भौंरी में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है सुबह 7:00 बजे से वोटरो की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।आपको बता दें कि ग्राम भारापुर भौंरी के लोग लोकतंत्र के पर्व को किसी त्योहार की तरह पूरे जोश खरोश के साथ उतसाह देखने को मिल रहा है।वही अगर बात करे पिरान कलियर विधानसभा के खादर क्षेत्र की तो उसमें भी मतदाताओ में वोट को लेकर बड़ा उतसाह नजर आ रहा है और लोग लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर वोट दे रहे है।अगर बात करे किसानो की तो इस समय अनाज की फसल खेतो में तैयार खड़ी है ओर फसल कटाई का काम भी जोरो पर चल रहा है उसके बाउजूद भी किसान पहले वोट डाल रहे है।वही राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी वह पुलिस फोर्स भी अपनी डियूटी पूरी एक्टीविटी के साथ निभा रहे है।