467 total views
उत्तराखंड में बढ़ा एक सप्ताह तक कोविड कर्फ्यू,बाजार खुलने का समय रहेगा यह।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24पब्लिक न्यूज़
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ता और बढ़ाया गया है जिस्मे अबकी बार राज्य सरकार ने काफी छूट दी गई है जैसा की बाजार खोलने का जो पूर्व में समय था वह सुबह 8 से शाम 7 तक था जिसे बढ़ाकर बाजार खोलने का टाइम सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया है और मैदानी क्षेत्र से जो पहाड़ी क्षेत्र मे राज्य से राज्य में जाने के लिए जो आर टी पी सी आर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए थी अब वह खत्म कर दी गई है राज्य से राज्य में आने जाने के लिए किसी भी रिपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ेगी वह जो लोग हवाई जहाज से राज्य में आने वाले लोगो है जिन्होंने दोनों वैक्सीन की दोज लगवा ली है उन्हें राज्य में आने की अनुमती दि जाएगी और मल्टीप्लेक्स वह वाटर पार्क जो बंद थे उन्हे 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमती दी गई है।