434 total views
बरेली से आये झण्डे को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर फहराया गया,इसके साथ ही 753 वे सालाना उर्स का आगाज होगया है।
ब्यरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर दरगाह साबिर पाक के 753 वे सालाना उर्स के मौके पर हर साल की भांति इस साल भी दरगाह ख्वाजा नसीर मियां इस्लामिया मार्किट बरेली से सूफी वसीम मियां के नेतृत्व में कमाल मिया,शाहिद रजा नूरी,हसन साबरी,मोहम्मद अहमद आदि लोगो के साथ बरेली शरीफ से 18 जायरिनो का जत्था झण्डा लेकर कलियर शरीफ पहुंचा जहां पर सज्जादा परिवार ने बरेली शरीफ से झण्डा लेकर आए अकीदतमंद जायरिनो का फूल मालाओं से स्वागत किया। बुधवार की शाम को बरेली शरीफ से आए झण्डा को दरगाह साबिर पाक के बुलंद दरवाजे पर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज मंजर साबरी ने झण्डा कुसाई कर उर्स की पहली रस्म पूरी की गई।
आपको बता दें की कलियर दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स चांद दीखने के बाद मेहंदी डोरी की रसम अदा होने के बाद उर्स का आगाज हो जाता है। जिसे लेकर शासन प्रशासन के आला अधिकारियों ने कलियर क्षेत्र का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।वह पुलिस प्रशासन भी कलियर में मुस्तैद दिखाई देने लगी है क्योंकि झण्डा वह मेहंदी डोरी की रस्म अदा होने के बाद कलियर में जायरिनो के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिस्से कलियर क्षेत्र में इस साल ज्यादा जायरिनो की भीड़ बढ़ने का अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योंकि पिछली साल कोविड-19 के विकराल रूप लेने के चलते कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स में ज्यादा सक्त गाइडलाइन होने के कारण जायरीन उर्स में नहीं पहुंच पाए थे। लेकिन इस साल वैक्सीन की दोनों दोज लेने वाले जायरीन कलियर उर्स में शिरकत कर सकेंगे इसलिए जायरिनो की भीड़ का कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में आने का अंदेशा जताया जा रहा है।इस मौके पर शाह यावर अली साबरी,असद साबरी,गाज़ी साबरी,शाह ख़ालिक़ मियां साबरी,हाफिजमेहराज साबरी,बाबा मेसी शाह,आमिर खान साबरी,नोमी मिया साबरी,हैदर हबीब,खिजर साबरी,मानु साबरी यासिर एज़ाज़ साबरी,उसामा साबरी,राजू मिया राजी मिया सबरी,सफीक साबरी,मुनव्वर अली साबरी,रहमान साबरी, मौजूद रहे।