495 total views
बटवारे को लेकर भाई ने की भाई की हत्या,पुलिस पर लगा कार्रवाई नहीं करने का आरोप
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
कानपुर। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने की बात कर रही तो वही सरकार के इस दावे की हवा सरकार के मातहत ही निकल रहे महिला को योगी सरकार की पुलिस से नही मिल रहा इंसाफ। दर ब दर भटक रही महिला नही हो रही कही कोई सुनवाई।
पूरा मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना छेत्र न्यू जुनिहा चौकी का है जहा एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है वही ये भी आरोप लगाया की पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही। पीड़िता के पिता ने अपने दामाद की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर गजनेर थाने में दी है साथ ही कई दिनों से लगातार उच्चाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है लेकिन मामले पर कोई कार्यवाही होती नजर नही आ रही है ।
कानपुर के सेन फत्तेपुर की रहने वाली अरुणा उम्र 22 की शादी अभी बस 6 महीने पहले ही गजनेर थाने के न्यू जुनीहा गांव के बृजेंद्र से बड़े ही धूमधाम से हुई थी शादी के बाद भी दोनो का जीवन सामान्य ही चल रहा था , पीड़िता के मुताबिक कुछ दिन पहले ही बृजेंद्र के दोनो बड़े भाईयो से बटवारे को लेकर थोड़ी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद घर का माहौल ठीक नही लगा ,सास नंद और एक जेठानी भी बात बात पर पीड़िता के साथ ज्यादती करने लगी थी। बीती 10 जून को भी कुछ ऐसा ही हुवा और एक बार फिर भाईयो के बीच उसी बटवारे के मामले को लेकर झगड़ा होने लगा पत्नी ने जब बीच बचाव करना चाहा तो पूरे परिवार के लोगो ने मिल उसे भी मारा पीटा और एक कमरे में जबरन बंद कर दिया।भाईयो के बीच विवाद इतना बढ़ गया की जेठ महेंद्र सिंह और हरेंद्र सिंह ने बृजेंद्र को रस्सी से घर पर बांध जमकर मारा पीटा जिसमे ब्रिजेद को गंभीर चोटे आ गई पत्नी अपने पति को छोड़ देने की गुहार लगाती रही रोती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने उसकी एक नही सुनी पीड़िता का आरोप है की इसके बाद जेठ भूपेंद्र, हरेंद्र सास राजकुमारी, नंद रश्मी ,जेठानी साधना ने मिलकर पीड़िता को कमरे से बाहर निकाला और बाल पकड़कर मारने पीटने लगे इसी बीच पति को गिलास में जहर घोल कर जबरन पीला दिया और उसे भी पिलाने की कोशिश करने लगे।इसी दौरान गांव के कुछ लोग घर पर घुस गए और बहु अरुणा को उनके चंगुल से मुक्त कराया कुछ लोग बृजेंद्र को लेकर तत्काल ही अस्पताल भागे लेकिन मारपीट में गंभीर चोटे आ जाने और जहर की वजह से बृजेंद्र की हालत खराब हो चुकी थी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने ब्रजेंद्र को मृत घोषित कर दिया था। पति का शव देख पत्नी बदहवास हो गई और लोगो को घटना के बारे में बताने लगी लोगो को पता न चले इसलिए उसको फिर से कमरे में बंद कर ताला लगा दिया ,घटना की जानकारी अरुणा के पिता को किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से हुई तो तत्काल ही पिता अपने एक दो रिस्तेदारो के साथ बेटी के घर पहुंच गए। काफी हंगामे के बाद भी बेटी को पिता से मिलने नही दिया गया कार्यवाही न होने पाए इसलिए चौकी प्रभारी ग्राम प्रधान व भाईयो ने जबरन पोस्टमार्टम न होने पाए इसलिए पंचनामा के कागजों में पिता और रिस्तेदारो से जबरन दस्तखत करवा लिए उसके बाद बेटी को पिता से मिलने दिया गया।
अधिकारियो ने अभी तक मामला दर्ज नही किया है पीड़िता और उसके परिजन इंसाफ पाने को लगातार थाने चौकी के चक्कर काट रहे है।