461 total views
पुलिस ने चैन स्नेचिंग आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी के पास से लूटी गई चैन की बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चैन स्नैचिंग मामले में एक शातिर बदमाश को नन्हेड़ा के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने लूट की चेन बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चेन स्नैचर का अपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है। सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे हरिद्वार एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मुंतज़िर थाना नागल जिला सहारनपुर का निवासी हैं। जो पिछले लंबे समय से अलग-अलग ठिकाने बदलकर घर से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था हालांकि आरोपी मुंतज़िर पहले भी चैन स्नैचिंग में जेल जा चुका है। आरोपी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लूट चोरी और हत्त्या जैसी घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज उसे जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एस एसपी हरिद्वार ने ढाई हज़ार रुपये के नगद राशि से पुरुस्कारित किया है।