496 total views
लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील
संवददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना वायरस से बहुत तेज़ी से फैल रही महामारी की रोकथाम व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्ता, चौकी प्रभारी पहाड़पुर विनय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा व कोतवाली थाने की पुलिसबल के साथ पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव, पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद तिराहे लगभग सम्पूर्ण सिटी क्ष्रेत्र में भ्रमणशील होकर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई।और बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने पर कुल करीब 6000 रुपये जुर्माना वसूला गया वही कुछ लोगो को चेतावनी दे कर छोड़ा गया।
वही आज़मगढ़ जिला के बिलरियागंज बाजार में प्रति दिन जैसे ही दिन में 10 बजता है वैसे ही बिलरियागंज थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ बाजार में निकल जाते है तथा बाजार में पुलिस को देखते ही चोरी चुप्पे खुली दुकानों भी बन्द हो जाती हैं। लोग जल्दी जल्दी अपने दुकानों का शटर गिराकर पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए अपनी दुकान में ताला बन्द कर नदारद हो जाते है। वही पुलिस बिना मास्क और बिना वजह रोड पर घूमने वालो का चालान करती है तथा कुछ लोगो को कोविड 9 के नियमों की जानकारी तथा चेतावनी दे कर छोड़ देती है।