496 total views
पैराशूट प्रत्याशी का फ्लोफ रहा रोड शौ मायूस होकर लोटे मनीष सिसोदिया,पैसे नहीं मिलने से लड़ते झगते रहे मजदूर
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा में दिल्ली सरकार के आम आदमी पार्टी से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रोड शौ करने के लिए पहुँचे वही मनीष सिसोदिया ने रोड शौ कर आप पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। मनीष सिसोदिया ने इमली खेड़ा,ग्राम मोहम्मदपुर पांडा,नागल, मेहवड़ से रोड शौ करते हुए पिरान कलियर पहुंचे। मनीष सिसोदिया के रोड शौ में भीड़ नहीं होने से मायूस लोटे। मनीष सिसौदिया का रोड शौ पूरी तरह फ्लोफ रहा कलियर पहुचने पर मनीष सिसोदिया ने सीधा रोड शौ की गाड़ी से उतर कर अपनी गाड़ी में बैठकर वापस जाना ही सही समझा।क्योंकि पैराशूट प्रत्याशी शादाब आलम मनीष सिसोदिया के रोड शौ में भीड़ जुटाने में नाकाम रहे। रोड शौ के बाद पैराशूट प्रत्याशी के कार्यालय पर दिहाड़ी मजदूरी पर लाए गए मजदूर भी घंटों तक पैसों को लेकर खिंचातानी करते रहे। दिहाड़ी मजदूरी पर लाए गए मजदूरों को पूरा पैसा भी पैराशूट प्रत्याशी ने नहीं दिया जिस्से दिहाड़ी पर आए मजदूर अपने अपने ठेकेदारों को इधर उधर ढूढते फिरते रहें लेकिन कुछ ठेकेदार भी पैसे ना मिलने पर रफूचक्कर हो गए। पैराशूट प्रत्याशी के दिहाड़ी पर लाए गए मजदूर भी मनीष सिसोदिया के रोड शौ को सफल नहीं कर पाए। क्या पैराशूट प्रत्याशी इन दिहाड़ी मजदूरों के सहारे विधानसभा पहुचने का सपना देख रहा है। क्योंकि रोड शौ में स्थानीय लोगों के नहीं होने से पता चल रहा है कि पैराशूट प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है।