411 total views
अलविदा जुमा की नमाज़ को लेकर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश
संवाददाता: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़। कल पवित्र माहे रमज़ान का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा है जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रशाशन को ये निर्देशित किया तथा लोगो से ये अपील किया है कि कोविद जैसी महामारी तथा भयवाहक़ स्तिथि को देखते हुवे लोग कल अपने अपने घरों में ही अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करें। मस्जिद में केवल 5 व्यक्ति की अधिकृत है।तथा लोगो को अपील की है कि सूचना का अनुपालन करे। तथा प्रशाशन को निर्देशित किया है कि सूचना का अनुपालन सुनिश्चित करे।