437 total views
एक अप्रैल से महाकुंभ का होना है आगाज़,तैयारियों को लेकर प्रशासन की खुली पोल
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
हरिद्वार में एक अप्रैल से महाकुंभ शुरू होने के लिए जा रहा है वही कुंभ को लेकर शासन प्रशासन तैयारियां पूरी करने के दावे तो कर रहा है लेकिन नारसन बॉर्डर पर दावो की हकीकत कुछ और ही बयां हो रही है। जहां श्रद्धालुओं की कोविड जांच की जाएगी वहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है आलम यह है कि कोविड जांच केंद्र पूरी तरीके से बदहाल हालत में है इतना ही श्र्द्धालुओ के लिए लगाया गया जांच केंद्र मे टेंट भी पूरी तरीके से उखड़ चुका है। जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की लापरवाही दिखा रहा हैं। वही एएसडीएम रुड़की पूरन सिंह राणा का कहना हैं कि सभी व्यवस्थाए जल्द दुरुस्त करा ली जाएगी नारसन बॉर्डर पर कोविड जांच के लिए जो एसओपी जारी की गई है उसी आधार पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा साथ ही बॉर्डर पर रूटीन चैकिंग की जाएगी और कुंभ को लेकर जो दिशा निर्देश मिले हैं उनका एक अप्रैल से पूरा पालन कराया जाएगा। वही कोविड जांच केंद्र के चिकित्सा अधिकारी विवेक तिवारी का कहना हैं कि कुंभ पर्व को लेकर सतर्क हैं अभी दो काउंटर पर सैंपलिंग की जा रही हैं बाकी 4 काउंटर पर भी जल्द ही सैंपलिंग की जाएगी। वही बार्डर पर फैली अव्यवस्थाओ को लेकर कहा कि बॉर्डर पर सभी व्यवस्थाए पहले थी लेकिन किन्हीं कारणो से अव्यवस्थाए फैली हुई हैं लेकिन अब जल्द ही टेंट और पानी की सभी व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी। वही उन्होने कहा कि कुंभ मे आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ में लानी होगी उसके बाद ही श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर से एंट्री मिल सकेगी अगर कोई श्रद्धालू रिपोर्ट नहीं लाएगा तो जांच केंद्र पर सैंपलिंग कराकर ही नेगेटिव आने पर प्रवेश दिया जाएगा।