980 total views
फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन का वार्षिकोत्सव दो दिवसीय ओरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें 30 क्षेत्रय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाओ को प्रदर्शित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन,रूड़की के विशाल प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ओरा 2024 एवं ओरा बुगी मंच का भव्य आयोजन किया गया।वही समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथी श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, संस्थान के संस्थापक श्री साधुराम जैन,चेयरमेन श्री कमल कुमार जैन,ट्रस्टी श्रीमति पारूल जैन प्रबंध निदेशक इ० चैरब जैन, महासचिव श्रीमति मेघा जैन,डायरेक्टर जनरल श्री संजय जैन द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। संस्थान प्रबन्धन ने मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रेम चन्द अग्रवाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड एवं सम्मानित अतिथि माननीय श्री प्रदीप बत्रा एम०एल०ए० रूडकी उत्तराखण्ड को शॉल पहना कर एवं स्मृति चिन्ह माता सरस्वती जी की मूर्ति व पौधे भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि ग्राम इमलीखेडा पहले से ही व्यापारिक केन्द्र रहा है परन्तु उच्च शिक्षा के लिये छात्रों को बाहर जाना पडता था परन्तु फॉनिक्स की स्थापना से देश-विदेश से छात्र-छात्राए यहाँ आकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होने शिक्षा को समाज के अन्तिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक पहुँचाने पर बल दिया और शिक्षा के लिये फॉनिक्स द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। सम्मानित अतिथि माननीय श्री प्रदीप बत्रा द्वारा संस्थान की प्रशंसा करते हुए ओरा शब्द की व्याख्या करते हुए इसे संस्थान की आभा बताया उन्होने कहा कि ऐसे ही छात्रों को शिक्षा की आभा चारो दिशाओं में फैलानी चाहिये। संस्थान के प्रबंध निदेशक इ० चैरब जैन ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रबन्धन का प्रयास है कि संस्थान द्वारा आस-पास के विद्यालयों के छात्रा / छात्राओं को उनकी कला को प्रदर्शित करने हेतू उचित मंच प्रदान किया जायेगा इस संस्थान द्वारा ओरा बुगी – बुगी मंच का आयोजन किया गया, जिसमें सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य का आयोजन किया गया। ई० चैरब जैन ने संस्थान के अध्यापक एवं कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि फॉनिक्स संस्थान-फॉनिक्स विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है। संस्थान में लगभग 30 स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिनमें से अंतिम चरण के लिए एकल नृत्य हेतू पुलिस मोर्डन स्कुन, संत मैरी क्रिस्ट स्कुल एवं समूह नृत्य हेतू शैफील्ड स्कुल, पुलिस मोर्डन स्कुल, स्काइवर्ड स्कुल एवं डिवाइन लाइट स्कुल चयनित हुये आज हुये मुख्य प्रतियोगिता में निर्णायको अंशु पुरी एवं सतीश ओलिवर,द्वारा विजेता चयनित किये गयो। सामूहिक नृत्य के विजेता शैफिल्ड स्कूल को प्रथम पुरस्कार 51000/- रूपये, स्काईवर्ड सीनियर सेकन्डरी स्कुल को द्वितीय पुरस्कार 31000/- रूपये एवं ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कुल को तृतीय पुरस्कार 21000/- रूपये दिये गये एवं एकल नृत्य के विजेता दिल्ली पब्लिक स्कुल को प्रथम पुरस्कार 21000/- रूपये, माउन्ट लिटरा को द्वितीय पुरस्कार 11000 /- रूपये एवं डिवाईन स्कुल को तृतीय पुरस्कार 5100/- रूपये इनाम दिये गये । समारोह के मंच का संचालन डा० प्रगति शर्मा ने समन्वयक अंजलि एवं हिमानी के सहयोग से किया। संस्थान में रिहा बैंड द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुती दी गयी। रिहा बैंड द्वारा बाधा गया समा देखते ही बनता था। सभी छोटे से लेकर बड़े तक प्रस्तुत गीत संगीत की धुन पर झुमते नजर आये। रिहा बैंड द्वारा एक के बाद एक प्रस्तुति दी गई। संस्थान के छात्र – छात्राओं द्वारा एकल गान, समूह गान, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार डा० विनेश शर्मा जी एवं सर्वश्रेष्ठ गैर शैक्षणिक कर्मचारी का पुरस्कार आशीष शर्मा जी दिया गया।निदेशक ने अपने भाषण में कहा कि संस्थान प्रबंधन की दूरदृष्टि छात्रों, अध्यापक एवं कर्मचारी की मेहनत एवं लगन से नित्य नए मुकाम हासिल कर रहा है।कार्यक्रम के समापन में महासचिव ने सभी उपस्थित अतिथियों, अध्यापकों,कर्मचारियों, प्रतिभागी छात्र – छात्राओं एवं सभी उपस्थितजनो को धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर मुख्य सलाहकार डा० के०के० गौतम, निदेशक डा० भुवनेन्द्र चौधरी, कुलसचिव श्री अमित गौतम एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे