450 total views
24 घंटे में मिले 6251 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 48 हज़ार पार,85 मरीजों की मौत
रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना 24 पब्लिक न्यूज़
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बड़ी है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 6251 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 85 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 48 हजार पार हो गई है। आज 3129 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 74 हजार 867 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 20 हजार 350 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 28346 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2207 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1163, नैनीताल में 673, ऊधमसिंह नगर में 827, पौड़ी में 253, टिहरी में 163, रुद्रप्रयाग में 150, पिथौरागढ़ में 33, उत्तरकाशी में 195, अल्मोड़ा में 198, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और चंपावत में 157 संक्रमित मिले।
वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 219 हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 48318 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 2502 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक की जिलावार स्थिति
जिला संक्रमित सक्रिय मरीज मौतें
अल्मोड़ा 5006 1108 32
बागेश्वर 2167 590 18
चमोली 4796 1000 22
चंपावत 3265 1352 12
देहरादून 60141 17429 1407
हरिद्वार 31596 11399 251
नैनीताल 21541 5604 372
पौड़ी 8589 2381 94
पिथौरागढ़ 4141 616 53
रुद्रप्रयाग 3148 624 18
टिहरी 6686 1535 21
ऊधमसिंह नगर 18699 3771 180
उत्तरकाशी 5092 909 22
कुल- 174867 48318 2502