![](https://24publicnews.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240309_213152-1024x685.jpg)
1,374 total views
तालकटोरा स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए,कलियर की टीम ने मुकरपुर को 100 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम की।
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज
कलियर।कलियर तालकटोरा स्टेडियम में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर द्वारा फूल बरसा कर टीम के बीच पहुंचकर बधाई दी।वही पिरान कलियर की टीम ने पहले खेलते हुए 220 रन बनाए जिसके जवाब मे मुकरपुर की टीम 120 रन पर ही सिमट गई ओर पिरान कलियर की टीम ने फाइनल मैच को 100 रन से जीता कर ट्राफी पर कब्जा किया।वही पिरान कलियर की टीम से मैन ऑफ द मैच असलम ओर मैन ऑफ द सीरीज गुलफरीद त्यागी रहे।पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आपको बता दें कि शनिवार को तालकटोरा ग्राउड में खेले जा रहे टूर्नामेंट मैच में पहुचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।वही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि इस ग्राउंड पर अगला टूर्नामेंट मौहम्मद शमी को बुलाकर किला जाएगा।वही इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पिरान कलियर में खेलने के लिए एक ग्राउंड की आवश्यकता है बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड का कार्य भी किया जाएगा।अगर आप लोगों ने मौका दिया तो पिरान कलियर में आप सब की सहमति से एक मास्टर प्लान बनाकर उसे धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा।इस मौके पर भूरा भाई गोलडन,पूर्व सभासद नाज़िम त्यागी,फरमान साबरी,पूर्व सभासद गुलफाम साबरी,अकरम प्रधान,इसरार शरीफ,सम्मून साबरी आदि मौजूद रहे।