541 total views
पैराशूट प्रत्यशी का कलियर में युवाओ को रोजगार का वायदा दिल्ली में आप की सरकार कितने युवाओ को दे पाई रोजगार युवा घूम रहा बेरोजगार
ब्यूरो रिपोर्ट:24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी ई.शादाब आलम लगातार अपने बयानों में कलियर विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को 1000 हजार प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात जोर शोर से बोल रहे हैं। अच्छी बात है बेरोजगारों युवाओं को रोजगार मिलना भी चाहिए। लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रतिवर्ष कितने युवाओं को रोजगार दे पाई है।जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी रोजगार की तलाश में बेरोजगार युवा नजर आयेंगे।
कलियर विधानसभा 2012 में अस्तित्व में आई थी।पहली बार मे कांग्रेस से हाजी फुरकान अहमद विजय हुए और फिर 2017 में मोदी लहर में भी हाजी फुरकान अहमद अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। 2017 में हाजी फुरकान अहमद ने अपने विकास कार्यो के दम पर चुनाव जीता और जनता ने उन पर भरोसा किया।और समीकरण बदले भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ आई। 2012 के मुकाबले 2017 में हाजी फुरकान अहमद विपक्ष में होने के नाते सरकार की उपेक्षा का सीकर हुए। 2018 मई में पुरानी गंग नहर का पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वही 2012 की सरकार के दौरान स्वीकृत हुआ पुल पुरानी गंग नहर पर बनकर तैयार हो गया और नई गंग नहर का पुल निर्माणाधीन है।यह उनके प्रयासो से सफल भी हुआ है। आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम क्षेत्र के विकास ओर युवाओं को रोजगार देने की बात लगातार कर रहे और दिल्ली में आदमी पार्टी की सरकार है।वहा युवाओं कितना रोजगार दिलाने में सफल रही है।और अब तक कितने बेरोजगार को रोजगार दे पाई है।जबकि वही पैराशूट प्रत्यशी इंजीनियर शादाब आलम का कलियर विधानसभा के युवाओं को 1000 हजार प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा भी उतना ही बड़ा जुमला दिख रहा जितना भारतीय जनता पार्टी का 15 लाख वाला। बरहाल 10 मार्च को चुनाव नतीजे ही तय कर पायेगे की जनता ने किस को कितना पसन्द किया है। और कौन किस को कितना अपने लोक लुभावने वादों से अपने पक्ष में कर पाया है।