889 total views
मंडल अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया पत्र दरगाह साबिर पाक को खोलने की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। भाजपा के पिरान कलियर मंडल अध्यक्ष अज़हर प्रधान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक देकर दरगाह साबिर पाक समेत अन्य दरगाहों को कोविड नियमों के तहत खोलने की मांग की। अजहर प्रधान द्वारा पत्र में लिखा गया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था। इसी दौरान विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक कलियरी के द्वार भी बंद किए गए थे। दरगाह शरीफ में आम और खास सभी लोगो का प्रवेश वर्जित किया गया था। अब जब कोरोना का साया टल रहा है और धीरे-धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है तो वही लाखो करोड़ो लोगो की आस्था का ख्याल रखते हुए कोविड नियमो के तहत पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक व अन्य दरगाहों को भी खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
अज़हर प्रधान ने पत्र में कहा कि अजमेर शरीफ समेत सभी दरगाहों को कोविड नियमों के तहत खोल दिया गया है। वही उत्तराखंड प्रदेश में भी अधिकांश धार्मिक स्थलों को कोविड नियमों के तहत खोला गया है। दरगाह साबिर पाक में सर्वधर्म के अनगिनत लोगो की आस्था है। लोग अपने दुख दर्द मिटाने के लिए दरबार शरीफ में हाजरी पेश करते है। जिसके चलते कलियर स्थित दुकानदारों का भी कारोबार सुचारू रहता है, लेकिन दरगाह बन्द है इसलिए कारोबारी लोगो के सामने भी रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हो गया है। इसलिए आस्थावान लोगो व स्थानीय दुकानदारों व स्थानीय लोगो की जीविका को ध्यान में रखते हुए दरगाह साबिर पाक, दरगाह किलकिली साहब, दरगाह इमाम साहब समेत अन्य दरगाहों को कोविड नियमों के तहत खोलने की अनुमति प्रदान करे।