381 total views
जलमग्न थाने में स्वतंत्रता दिवस: पानी में खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने फहराया झंडा, तिरंगे को दी सलामी
रिपोर्ट : अजीत कुमार सेठ
जौनपुर। देश की आजादी का 75वां वर्ष शुरू होने के साथ ही देश भर में आजादी का उल्लास छाया हुआ है। पूर्वांचल में भी आजादी के महाउत्सव का उल्लास लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आजादी के पर्व को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने का मौका कोई नहीं छोड़ना चाहता। सभी सरकारी कार्यालयों में आजादी के महापर्व का आयोजन शानदार तरीके से कोरोना गाइडलाइन के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में जौनपुर जिले में रामपुर थाना परिसर में एक तस्वीर आपको गर्व की अनुभूति से भर देगी। जी हां! रामपुर थाना परिसर में घुटनों के करीब पानी भरा होने की वजह से परंपरागत झंडारोहण स्थल नहीं बदला गया। पानी में घुसकर पुलिस महकमे ने पूर्व की परंपराओं का निर्वहन किया। बीते दिनों से हो रही जोरदार बरसात की वजह से कई निचले इलाके बाढ़ और बारिश के पानी में डूबे हुए हैं। इसी कड़ी में जौनपुर जिले में रामपुर थाना परिसर में भी बारिश का पानी काफी भरा होने की वजह से झंडारोहण पानी के बीच में ही करके परंपराओं का निर्वहन किया गया। बारिश के पानी मे खड़े होकर पुलिस के जवानों ने झंडारोहण किया और सलामी देने के साथ ही तिरंगे का मान और अभिमान बारिश और पानी के बीच भी कम नहीं होने दिया। परिसर में घुटनों तक भरे पानी में दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी कपड़ों के भीगने की परवाह न करते हुए पूरे झंडारोहण की परंपराओं को निर्वहन करते नजर आए। तिरंगा फहराने के साथ बीतते हर घड़ी हर क्षण गर्व की अनुभूति से सभी पुलिस कर्मियों का सीना भी चौड़ा नजर आया।