
542 total views
फर्जी व चोर खादिमों और अवैध उगाही करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई करने में कलियर थाना पुलिस फेल,कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश
रिपोर्ट ब्यूरो हेड: साजिद अली 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों से लेकर दरगाह कर्मचारी की दानपात्र से पैसे चोरी करते और ज़ायरीनों से खुली लूटखसोट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से दरगाह प्रशासन में जहां हड़कंप मचा हुआ था वही एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कलियर थाना पुलिस इन फर्जी खादिम और दरगाह कर्मचारी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दरगाह शरीफ में ज़ायरीनों द्वारा किये गए दान के पैसे इमरान,अली रज़ा,नाम के दो फर्जी खादिम दानपात्र से चोरी करते नज़र आ रहे हैं।और तीसरा फर्जी खादिम अब्दुल समद दानपात्र में ज़ायरीनो पैसे डाल रहे हैं लेकिन यह अब्दुल समद ज़ायरीन से लूटखसोट कर अपने जेब भरने में लगा हुआ है वही दरगाह कर्मचारी इनाम अली भी दरगाह के दानपात्र पर खड़ा हो कर ज़ायरीन से अवैध उगाही कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भी इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर चोरी और अवैध उगाही करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह प्रशासन ने आनन फानन में 15 फर्जी खादिमों के खिलाफ कलियर पुलिस को एक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए रुड़की ज्वॉइन मजिस्ट्रेट ने इन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के आदेश भी दिए थे। लेकिन फर्जी खादिमों की दरगाह अधिकारियों की मिलीभगत के चलते दरगाह प्रबंधक हारून अली एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करा पाए है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। कोई कार्रवाई नहीं होने से दरगाह प्रशासन के अधिकारियों को भी सवालिए घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जिस तरह से फर्जी खादिम ओर दरगाह कर्मचारी खुलम खुलाह चोरी और लूटखसोट कर रहे हैं कही ना कही दरगाह अधिकारियों की साठगांठ से ही यहा पैसों का गोरख धंदा चल रहा है।वही क्षेत्र की जनता का कहना है कि अगर कलियर थाना पुलिस और दरगाह प्रशासन इन फर्जी खादिम ओर दरगाह कर्मचारी के खिलाफ जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं होती है तो क्षेत्र की जनता हरिद्वार डीएम और एसएसपी से मिलकर इन फर्जी खादिमों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगे। चाहे इसके लिए क्षेत्र की जनता को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा तो वोह पीछे नहीं हटेंगे। सवाल यह है कि दरगाह प्रबंधक हारून अली इन लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई कराने में क्यो खानापूर्ति कर रहे हैं। दरगाह प्रबंधक के इस रवैये से तो लगता है कि प्रबंधक साहब इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं क्योंकि दरगाह परिसर में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी बिना प्रबंधक साहब के आदेश बिना नहीं लग सकती हैं तो यह फर्जी खादिम ओर दरगाह कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी चोरी और लूटखसोट कैसे कर रहे हैं। जब कि प्रबंधक साहब अपने ऑफिस में बैठकर दीवार पर लगी एलसीडी में सारा नज़ारा देखते हैं कई बार तो प्रबंधक साहब इन फर्जी खादिमों को पैसे लेते हुए भी रंगे हाथ पकड़ चुके हैं और सिर्फ चेतावनी देने के बाद ही छोड़ दिया जाता है। लेकिन चेतावनी देने के बाद भी यह फर्जी खादिम अपनी लूटखसोट करने से नहीं मान रहे हैं आये दिन बाहर से आने वाले ज़ायरीनों को गुमराह कर अपने जाल में फसाकर ज़ायरीनों से मोटी रकम वसूल रहे हैं।अगर प्रबंधक साहब इन फर्जी खादिमों के खिलाफ पहले ही कोई कानूनी कार्रवाई करते तो सायद आज दरगाह शरीफ में इस तरह से खुलम खुलाह चोरी और लूटखसोट नहीं होती ।अब देखना यह होगा कि कलियर थाना पुलिस इन फर्जी खादिम ओर दरगाह कर्मचारी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करते हैं या नहीं या तो आने वाला वक्त ही बताएगा।