2,358 total views
दरगाह में फर्जी खादिम का लूट खसौट का काम जोरो पर,दरगाह प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही या साठगांठ
रिपोर्ट: प्राची सागर 24 पब्लिक न्यूज़ रुड़की
रुड़की। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक इन दोनों फर्जी खादिमों को लेकर चर्चाओं में हैं आलम यह है कि दरगाह में फर्जी खादिमों का हर दिन एक नया कारनामा सामने आ रहा है लेकिन दरगाह प्रशासन इन फर्जी खादिमो पर कोई भी कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। दरगाह साबिर पाक में फर्जी खादिमों का बोलबाला है फर्जी खादिमों बाहर से आये ज़ायरीनों से अवैध उगाही से लेकर दरगाह में रखे दानपत्रों में पैसो पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन दरगाह प्रशासन ऐसे फ़र्ज़ी खादिमों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है या यह कहे कि दरगाह प्रशासन के अधिकारियों की मिली भगत से दरगाह में लूट खसौट धंदा जोरो पर है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि दरगाह में रखा दानपात्र से एक फर्जी खादिम पैसे निकाल रहा है और दूसरा वहां खड़ा फर्जी खादिम ज़ायरीनों से पैसे ले रहा है जिस तरह से फर्जी खादिम दरगाह के अंदर खड़े होकर पैसे लेना और दानपात्र से पैसे निकल रहे हैं इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि कही न कही दरगाह प्रबंधक या दरगाह सुपरवाइजर की साठगांठ से ज़ायरीनों ओर दानपात्र से पैसे निकाल कर अपनी जेब भर रहे है।
आपको बता दें की पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक फर्जी खादिमों को लेकर चर्चाओं में हैं फर्जी खादिम दरगाह में खड़े होकर दानपत्रों में रखे पैसो पर अपना हाथ साफ पर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे देखा जा सकता है कि दो फर्जी खादिम दरगाह में रखे दानपात्र से पैसे निकाल रहे हैं। दरगाह परिसर में लाखों रुपए खर्च कर के सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं जिससे बाहर से आने वाले जायरीनों से लेकर ऐसे फर्जी खादिमों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके लेकर इन फर्जी खादिमों को दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी कोई डर या ख़ौफ़ नहीं हैं। फर्जी खादिमों के हौसले इतने बुलंद है कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी ज़ायरीनों से लेकर दानपात्र में रखे पैसों पर धड़ेले से अपना हाथ साफ कर अपने जेब भरने में लगे हुए हैं दरगाह परिदर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मोनिटरिंग दरगाह प्रबंधक द्वारा की जाती है। क्या यह फर्जी खादिम दरगाह प्रबंधन को अपने केबिन में लगी एलसीडी में भी नहीं दिखाई देते या यह कहे कि दरगाह प्रबंधन तंत्र इन फर्जी खादिम की तरफ से अपनी आँखें बंद करके बैठा हुआ हैं।सीसीटीवी कैमरो को देखने की दरगाह प्रशासन जहमत तक नहीं उठाता और उन्हें देख कर भी नजर अंदाज कर देता है क्योंकि ऐसी बात तो हो नहीं सकती की जब दरगाह साबिर पाक मैं फर्जी खादिम खड़े होते हैं और जायरीनो से खुलेआम लूट खसोट करते हैं जिन्हे जायरीन अपने मोबाइल में कैद कर लेते हैं तो क्या कभी भी दरगाह प्रबंधक की नजर इन पर नहीं पड़ी हो।इन फर्जी खादिमो की वजह से दरगाह को लाखों रुपए का नुकसान खुलेआम पहुंचाया जा रहा है। और यही फर्जी खादिम अपने आप को दरगाह हितेषी बता कर ही दरगाह को लूटने में लगे रहते हैं। अब देखना यह होगा कि जो फर्जी खादिम दरगाह अधिकारियों की मिलीभगत से ज़ायरीनों से लेकर दरगाह में रखे दानपात्र से पैसे निकाल रहे हैं इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाता है या नहीं?