6,647 total views
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त,कोरोना के खिलाफ लोगों को पुलिस ने किया जागरूक
रिपोर्टर: नासिर हुसैन 24 पब्लिक न्यूज़
आजमगढ़ जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन सड़क पर उतर कर लोगों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए चेकिंग करने के साथ ही जनता को अलर्ट भी कर रहा है और साथ में मास्क जिसके पास नहीं है उन्हें वितरण भी कर रहा है और चालान भी लोगों का किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि एलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही पुलिस प्रशासन सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है।
आपको बतादे कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए आजमगढ़ जिले की पुलिस सक्रिय हो गई है सीओ से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सड़क पर उतर गए हैं और मास्क चेकिंग करने के साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय सहित तमाम अधिकारी सड़क पर उतर गए उन्होंने जगह-जगह मास्क की चेकिंग की जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उनका चालान भी काटे और उनको हिदायत दी कि वह आगे मास्क जिम्मेदारी से प्रयोग करें और जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उनको सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय के द्वारा मास्क भी उपलब्ध कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस द्वारा कोविडी प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए चेकिंग कर जनता को अलर्ट किया जा रहा है। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं उनका चालान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो उसके चेहरे पर मास्क होना जरूरी है एलाउंसमेंट के जरिए भी जनता को जागरूक किया जा रहा है कि वह नियमित हाथों को धोये, चेहरे पर मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी बनाकर रखें।