
1,672 total views
गुरुवार को चेकिंग के दौरान अवैध हत्यार दो पिस्टल व तीन तमंचे सहित पुलिस ने दो युवको को धरदबोचा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा जनपद क्षेत्र में अवैध असलाह हथियार आदि का व्यापार व खरीद फरोक्त करने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देशित दिया गया था।जिसके संबंध में सीआईयू एवं कलियर थाना स्तर पर गोपनीय सूत्रों से सूचना संकलित की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 2 मई 2024 को सी आई यू रूड़की को मुखबिर ख़ास द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर कलियर पुलिस द्वारा चेकिंग करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी में दो पिस्टल व तीन तमंचो व जिन्दा कारतूसो सहित सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम आसिफ पुत्र मकसूद निवासी रामपुर,साहिल पुत्र मुरसलीन निवासी भारत नगर कोतवाली गंगनहर रुड़की बताया।वही पूछताछ में अभियुक्त गणो ने जानकारी देते हुए बताया की अभियुक्त साहिल व आसिफ लंबे समय से अवैध असलाहो की तस्करी का काम कर रहे है।पकड़े गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामद अस्लाहो की पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा अवैध असलहो की खरीद फरोख्त में कुछ अन्य नाम भी प्रकाश में आए है जिनकी गिरफ्तारी एवम् अन्य अवैध असलहो की बरामदगी हेतू सीआईयू रुड़की एवम् कलियर पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी अन्य अस्लाहो की बरामदगी हेतू प्रयास कर दबिश दी जा रही हैं।वही पुलिस टीम में व उप निरीक्षक आमिर खान,हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी,हेड कांस्टेबल अलियास अली,का.अजय काला,सीआईयू टीम निरीक्षक रविंद शाह,उ.नि. रमेश सैनी,हे.का. सुरेश रमोला,हे.का. अशोक,हे.का. चमन,का. कपिल,का. महिपाल,का. रविन्द्र खत्री आदि शामिल रहे।