
2,730 total views
दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स मेले में दरगाह क्षेत्र में छोटी रोशनी के मौके पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे नजर आए,तो मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी दम तोडता दिखाई दे रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले में दम तोड़ती नजर आई सफाई व्यवस्था।आपको बता दे की दरगाह साबिर पाक की मुख्य रस्म छोटी रोशनी पर अकीदतमंद जायरीनो की भीड़ बढ़ने लगती है। भीड़ बढ़ने के साथ सफाई व्यवस्था भी पटरी से उतरती दिखाई दे रही हैं। सफाई ठेकेदार मेला क्षेत्र से नदारत नजर आ रहा है क्योंकि मेला क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए है।और मेला क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है गंदगी के लगे ढेरो से जगह जगह भयंकर जहरीले मक्खी मच्छर पैदा होने से जायरीनों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ दिनों पहले ही वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स कार्यकताओं के साथ मिलकर हाथ में झाड़ू लेकर मेला क्षेत्र में स्वच्छ अभियान चलाया था। लेकिन उनके द्वारा चलाया गया अभियान भी उर्स में दम तोड़ गया। वही दरगाह से ठेकेदार को लाखो रुपये में ठेका दिया हुआ है लेकिन लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी दरगाह क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था चौपट दिखाई दे रही है।वही पूरा मेला क्षेत्र में एक शिफ्ट के दौरान 50 सफाई कर्मचारी बताए जा रहे है।लेकिन मेला क्षेत्र में मुश्किल से 20-30 सफाई कर्मचारी ही नजर आ रहे है।लेकिन वह भी अपनी मनमर्जी मुताबिक सफाई कर रहे हैं अगर पूरा मेल क्षेत्र देखा जाए तो जगह-जगह पर कूड़े के अंबार लगे हुए नजर आ रहे है। वहीं मेला क्षेत्र में सड़कों पर भी कचरा फैला हुआ है जिससे सफाई ठेकेदार पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।