435 total views
नौमी मियां पिरान कलियर विधानसभा यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने,नौमी मियां ने कहा जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है मैं उसपर खरा उतरूंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
कलियर। उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा पिरान कलियर में हलचल नजर आने लगी है। रविवार को यूथ कांग्रेस के पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष शहजाद अंसारी ने नौमी मियां को पिरान कलियर विधानसभा यूथ कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया है। नौमी मियां ने कहा है कि जो पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं उस पर खरा उतरूंगा और अपने यूथ साथियों को साथ लेकर चलूंगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद को भारी मतों से जिताने का काम करूंगा। वह उत्तराखंड में युवा वर्ग अबकी बार कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस की सरकार ही उत्तराखंड में बनेगी क्योंकि यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता दिलो जान से अपने क्षेत्र में वोट जुटाने में लगे हुए हैं। और जनता की सेवा मैं लगे हुए है और क्षेत्र की जनता का विश्वास जीत कर कांग्रेस के प्रति वोट बैंक तैयार करने का काम यूथ कांग्रेस कर रही है। वही नौमी मियां ने का है के मैं पिरान कलियर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वह पूरी कांग्रेस टीम का शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्होंने मुझ पर विश्वास करके मुझे यह जिम्मेदारी सोंपी है मैं इसे पूरी लगन और महनत के साथ निभाऊंगा।