868 total views
24 पब्लिक न्यूज़: की राज्य के सभी मतदाताओ से अपील लोकतंत्र के पर्व पर बढ़चढ़कर हिस्सा ले सभी मतदाता दिनांक 19 अप्रेल दिन शुक्रवार सुबह 07:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक अपने मत का जरूर प्रयोग करे।
24 ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
उत्तराखंड।मतदाता ध्यान रखखे की अपने प्रतियासी को वोट देते समय ईवीएम मसीन का बटन दबाने के बाद आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी जिसका यह संकेत है कि आपका वोट आपके प्रतियासी को डलगया बाइचांस अगर ईवीएम मसीन से बीप की आवाज सुनाई ना दे तो पोलिग बुत पर तैनात पीठासीन अधिकारी से बात करे धन्यवाद।