
491 total views
पिरान कलियर विधानसभा सीट से बीएसपी पार्टी से टिकट की ताल ठोकर विरोधी गुट में मचा दी हल चल।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा से बीएसपी टिकट के भावी उम्मीदवार निसार प्रधान भारापुर ने हजारों की संख्या में भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।
आपको बतादे की बीएसपी कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को रूड़की नेहरू स्टेडियम में किया गया जिसमें जिला हरिद्वार विधानसभा के सभी प्रतियासियो ने भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का अहसास कराया।वही बीएसपी कार्यकर्ता सम्मेलन में निसार प्रधान ने भी अपने साथ हजारों की भीड़ कार्यक्रम में लेजाकर अपनी ताकत का अहसास करा दिया। निसार प्रधान ने कहा कि पिरान कलियर विधानसभा से वह उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके साथ सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं। प्रधान निसार का कहना है कि अगर बहन जी मुझे विधानसभा का टिकट देकर विधानसभा पिरान कलियर की जिम्मेदारी मुझे देती है तो में उसपर खरा उतरूंगा और पिरान कलियर की सीट जीतकर विधानसभा में जाने का काम करूंगा। और बहन जी के हाथों को मजबूत कर पार्टी के नेतृत्व में जनता के हक की लड़ाई लड़ूंगा वह जनता के सुख दुख में 24 घन्टे खड़ा रहूंगा।पिरान कलियर विधानसभा में जन सैलाब इकठ्ठा कर निसार प्रधान ने बीएसपी पार्टी से टिकट की ताल ठोक कर विरोधियों के होश उड़ा दिये है।वही निसार प्रधान ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा में अपने क्षेत्र की जनता का आभारी हु मेरी एक आवाज पर इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर मेरे साथ चले।