698 total views
ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गंगनहर के किनारे जा गिरी,वही ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।पिरान कलियर मे न्यू स्टील गार्डन गंगनहर पुल की अप्रोच पर ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाते हुए अनियंत्रित होकर गंगनहर के किनारे गिर गया।वही ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।मिली जानकारी के अनुसार बाजूहेड़ी भट्टे से ईंट भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक कावड़ पटरी से होते हुए बेलड़ा गांव में ईट लेकर जा रहा था।जैसे ही वह कलियर नई गंगनहर पर बने स्टील गार्डन पुल पर बनी अप्रोच की चढ़ाई चढ़ रहा था।इस बीच अप्रोच के पास चढ़ाई चढते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पीछे की ओर हटने लगी ओर नहर किनारे जा गिरा।वही ट्रैक्टर चालक ने बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची कलियर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को हेड्रा की मदद से बाहर निकाला और कावड़ पटरी मार्ग को सुचारू करा।आपको बता दें कि पुल की अप्रोच बनते समय भी क्षेत्रय लोगो मे यह चर्चा का विषय रहा था लेकिन पुल की अप्रोच बनाने वाले ठेकेदार ने किसी की नही सुनी थी।लोगों का कहना था कि अप्रोच का ढाल बहुत ज्यादा है जिससे सामने का कुछ दिखाई नहीं देता ओर इस वजह यहा एक्सीडेंट ज्यादा होंगे।