
873 total views
शनिवार की रात सुनार की दुकान का चोरो ने फाड़ा शटर,चौकी से लगभग दो सौ मीटर दूर चोरो ने वारदात को दिया अंजाम।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर। थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी से लगभग दो सौ मीटर दूर एक सुनार की दुकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को धनौरी लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान का शटर फाड़ कर चोरो ने वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।वही पीड़ित ने बताया की मैं शाम के समय अपनी दुकान बंद करके चला गया था। लगभग 3 बजे के समय गस्त करने वालों का मेरे पास फोन आया और मुझे दुकान पर बुलाया ओर मैंने जब यहा आकर देखा कि मेरी दुकान का शटर फटा हुआ था।और चैनल गेट भी टूटा हुआ है और बताया कि मैं पूरा शटर खुलने के बाद ही बता पाऊंगा की दुकान में कितना नुकसान हुआ है।वही पीड़ित ने यह भी बताया कि 2009 में भी मेरी दुकान में चोरी हुई थी।ल जिसका पुलिस ने आज तक कोई खुलासा नहीं किया। वही पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की है वही कलियर थाना व चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंची कर छानबीन शुरू कर दी है।