930 total views
इमरान प्रतापगढ़ी ने रोडशो कर जनसभा को सम्बोधित किया,बीजेपी पर जमकर बरसे,देश बेचने वाले जुमलेबाजो चंदे के धंदे से तिजोरी भरने वालो से बचना,भाजपा सविधान को खतम करना चाहती है इस बार सविधान को बचाने का चुनाव है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
कलियर।सोमवार को कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वीरेंद्र रावत के लिए रोड़शो बढ़ेडी राजपूतान से शुरु कर घोड़ेवाला,भारापुर,भौंरी,डेरा से होते हुए मरगुबपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।वही इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के कार्यक्रम में उमड़ा हजारो का हुजूम।अपनी विधानसभा में हजारो की भीड़ को देख कर कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद हुए गद-गद।वही कार्यक्रम में फुरकान विधायक ने कहा कि कलियर विधानसभा की जनता किसी के बहकावे में ना आए और जिस तरह एक जुट होकर आज यहां आये हो उसी तरह एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत को वोट देकर भारी मतो से विजय बनाए।वही कांग्रेस पार्टी उम्मीद के पक्ष में मरगुबपुर पहुंचे इमरान प्रताबगढ़ी ने कार्यक्रम में पहुंचे हजारो के जनशेलब व कार्यकर्ताओं में भरा जोश ओर भाजपा वह बसपा पर जमकर बरसे कहा कि बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति करती हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करना चाहती है।जनसभा को सम्बोधित करते हुए इमरान प्रताबगढ़ी ने कहा कि सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन अंकिता भंडारी को इंसाफ आज तक नही मिला,कहा है बेटी बचाओ का नारा।सरकार ने वादा किया था 20 करोड़ युवाओं को नोकरी देने का लेकिन आज तक नही दी,मोदी जी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था नही दिए व एक जुमला था।वही इमरान प्रताबगढी ने कहा कि भाजपा अबकी बार 180 का आंकड़ा पार नही करेगी।ओर उन्होंने कहा कि आपकी मोहब्बत की वजह से मुझे 34 साल की उम्र में कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा सांसद बनाया।यह लड़ाई संविधान को बचाने की इसके लिए आप चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले,भाजपा के नेता झूठ बोलते है ओर सभी वादे झुटे साबित हुए।एक आदमी से भाजपा के मंत्री ने पूछा कि बताओ क्या काम है मंत्री से कहा कि हमारे गांव में हॉस्पिटल नही है मंत्री ने किसी को फोन किया और किसी को डांट फटकार लगाई और कहा कि आपका काम होगया ओर कोइ काम लोगो ने कहा कि गांव में नेटवर्क नही है।उन्होंने कहा कि आपने जब भी अपना हक मंगा आपको लात पड़ी ओर महगाई,नोट बन्दी,जीएसटी,किसान भाइयो ने अपनी जान गवाई किसानो के रास्तो में कील गाड़दी किसानो पर पानी की बौछार कराई दिल्ली की केंद्र सरकार ने देश की जनता पर हत्त्या चार किये है।में आपकी आवाज संसद मैं उठाता रहा हु आपके हक की बात करता हूं।मोदी जी ने कहा कि हम अमृत काल लेकर आए है में कहता हूं ये तुहारा कैसा अमृत काल है जिधर देखो उधर नफरत ही नफरत है हमने तो आज तक विष ही विष पाया है अमृत तो कही मिला ही नही।इमरान प्रताबगढी ने कहा कि चंदे के धनदे से तुमतो होगये हो माला माल फिल्मे होगई टैक्स फ्री महगाई की जनता पर पड़ रही है मार आखिर महंगाई से कब मिलेगा छुटकारा।उन्होंने कहा था कि आप मुझे देश की तिजोरी सोपदो में तुम्हारा चौकीदार हु कहा सोया है चौकीदार।ये चुनाव भारत के सविधान को बचाने का चुनाव है वोट काटने के लिए कहा कहा से लोग लाए गए हैं।पेट्रोल डीजल की कीमत होगई सैकड़ा पार चाय बेचने वाला पूरा भारत बेच रहा है रेल बिक गई तेल बिक गया बिक गया हवाई अड्डा,देश की कइ कम्पनी बेचदी,देश की कई धरोहर बेचदी कहा सोया है चौकीदार।इमरान प्रताबगढी ने कहा कि आपका दिया गया एक एक वोट राहुल गांधी को जाएगा,सोनिया गांधी को ताकत देगा,वीरेंद्र रावत को दिया वोट इमरान प्रतापगढी को जाएगा।मरगुबपुर के लोगो भाजपा का स्पोर्ट सरकारी एजेंसी कररही है बसपा कररही कोई निर्दलीय प्रत्याशी कररहा है।अपना हर एक वोट कांग्रेस को दो एक भी वोट काटना नही चाइये।इमरान प्रताबगढी ने कहा कि हमे हमारे पुराने दिन लोटादो अच्छे दिन अम्बानी अडानी को मुबारक हमे हमारे पुराने दिन लोटादो।इमरान प्रताबगढी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जो संकल्प पत्र है में उस न्याय पत्र कमेटी का सदस्य हु।वही समाज सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू भारती ने भी अपने समर्थकों के साथ इंडिया एलायंस को समर्थन दिया।इस मौके पर सभासद नाजिम त्यागी,इस्तकार सभासद,राव शेर मोहम्मद, हाजी सहीद पूर्व राज्य मंत्री, सलमान कुरैशी, दिलशाद कुरैशी, इकबाल कुरैशी, फैजान कुरैशी, रिजवान कुरैशी,इन्तजार राणा,शाहिल राणा,कामिल प्रधान, मेहबूब जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, इस्लाम प्रधान,रिफाकत प्रधान,नितिन प्रधान,भोट्टू,राशिद,इसरार विधायक प्रतिनिधि,सलमान,जुनैद, कल्लू,गुलफाम,हाजी नोशाद,नोशाद मलिक, आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी की गारंटी पांच न्याय,(1)₹1 लाख वेतन हर रशिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की युवा न्याय,(2)₹1 लाख हर साल हर ग़रीब परिवार की महिला को नारी न्याय,(3)कर्ज़ माफ़ी और एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली किसान न्याय,(4)₹400 प्रति दिन कम से कम मज़दूरी मनरेगा में भी श्रमिक न्याय,(5)गिनती करो सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती हिस्सेदारी न्याय।