454 total views
पूर्व प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरे ने पाडली गुज्जर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कहा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़
रुड़की। पिरान कलियर विधानसभा के आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी पूर्व प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरे ने पाडली गुज्जर में डोर टू डोर किया जनसंपर्क। अब्दुल वहीद उर्फ भूरे ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है और विधानसभा पिरान कलियर की जनता मुझे जीताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। अब्दुल वहीद उर्फ भूरे ने बताया कि मुझे सभी धर्म की जनता का वोट मिलेगा और मैं भी जीतने के बाद सभी के साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा। अब्दुल वहीद उर्फ भूरे ने कहा कि पिरान कलियर विधानसभा में लोगों को कोई बेहतर प्रत्याशी नहीं मिल रहा था जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे। क्षेत्र की जनता को मुझजैसा प्रतियाशी ही चाहिए था। क्षेत्र की जनता की यही पुकार थी। हमने पिरान कलियर विधानसभा मैं आजाद समाज पार्टी से नामांकन किया है। और हम क्षेत्र की जनता से अपील करते हैं कि वह मुझे वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं और मैं भी पिरान कलियर विधानसभा को चमन बनाने का काम करूंगा।