
399 total views
जिले में अपराधी हुए बेखौफ युवक की चाकू से गोद-गोदकर करदी हत्या,महीना भर पहले एक अंडे वाले को बाल्टी से पीट-पीटकर कर मार दिया था,व तीन दिन पहले भी नाले से व्रद्ध का मिला था शव।
ब्युरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़।
रुड़की।शुक्रवार को गंगनहर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कबाड़ी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार होगया।आखिर जिले में अपराधी इतने बेखोफ क्यों हो गए हैं की छोटी-छोटी बात पर कहा सुनी को लेकर हत्या तक करने पर उतारू हो जाते है।वही महीना भर पहले भी रुड़की में एक अंडे वाले की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।ओर तीन दिन पहले भी मोहम्मदपुर जाट से एक व्रद्ध का शव नाले से मिला था उसमें भी हत्या की आशंका जताई जा रही है।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओर तरह-तरह की बात चल रही है।फिलहाल मौके पर पहुंची गंगनहर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक कबाड़ी को भी हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।बताया जा रहा है कि मृतक का नाम जाकिर हुसैन है और वह आसाम का रहने वाला है जो कई सालों से अपने पूरे परिवार के साथ रुड़की में रह रहा था।वही हत्या का कारण पैसे का लेन-देन होना बताया जा रहा है।ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर जांच शुरू कर दी है।