395 total views
आईजी गढ़वाल गोवंश संरक्षण टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक घर से 135 किलो मांस पकड़ा।
ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक
बहादराबाद।चौकी सान्तरशाह क्षेत्र के ग्राम मरगुबपुर मैं आईजी गढ़वाल गोवंश संरक्षण टीम ने मंगलवार को छापेमारी की जिसमें नफीस पुत्र नसीम के घर से तकरीबन 135 किलो मांस वह छुरी कुल्हाडी लकड़ी का गुटका मौके से बरामद किया जिसमें नफीस उर्फ तित्तर पुत्र नसीम निवासी मरगुबपुर वह दो लोग नाम पता अज्ञयात मौके से फरार होने में कामयाब रहै। आपको बता दें कि आई जी गढ़वाल गोवंश संरक्षण टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम मरगूबपुर में गोसकसी का काम चल रहा है मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम ने मौके पर जाकर तकरीबन 135 किलो मांस वह मांस काटने के औजार वगैरह मोके से बरामंद किए और डॉक्टर को मौके पर बुलाकर मांस का सेम्पल टेस्ट के लिए भिजवा दिया गया है।टीम में सामिल एस आई सरद पंवार,एस आई दीपक चौहान,कॉस्टेबल राजेन्द्र, योगेश, प्रवीण, कुलदीप, दिनेश चौहान, हरजिन्दर, महिला कॉस्टेबल वर्षा आदि सामिल रहे।